#MaharastraPolitics #HanumaChalisadispute #LoudspeakerCase #SanjayRaut
हनुमान चालीसा व अन्य मुद्दों को लेकर महाराष्ट्र की गर्म सियासत में एक और धमाका हुआ है। शिवसेना नेता व सांसद संजय राउत ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा के अंडरवर्ल्ड से रिश्ते थे। राणा ने दाउद के गुर्गे युसूफ लकड़ावाला से 80 लाख रुपये कर्ज लिया था।